अम्बेडकर विचार मंच ने बारावफात जुलूस पर की पुष्पवर्षा

X
By - vijay |5 Sept 2025 11:52 PM IST
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-अम्बेडकर विचार मंच संस्थान के द्वारा कुंडगेट पर जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बारावफात पर शान-ओ-शौकत के साथ जुलूस पर पुष्पवर्षा कर शांति व भाई चारे के संदेश दिया।अम्बेडकर विचार मंच की तरफ से मौलाना साहब को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर व कांग्रेस के पुर्व पार्षद शंकर खटीक ने एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दी भाई चारे की मिशाल पेस की।इस बारावफात के जुलूस के स्वागत में अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर,कांग्रेस से पुर्व पार्षद शंकर खटीक, पुष्पेन्द्र घुसर, देवराज जीनगर,पिन्टू जीनगर,राहुल,मनोज,लोकेश आदि सदस्य मोजुद रहे।
Tags
Next Story
