कुचलवाड़ा के ये हाल: कीचड़ में एम्बुलेंस फंसी, ट्रेक्टर से खींचकर निकाला, मरीज को ले गए स्ट्रेचर पर

कीचड़ में एम्बुलेंस फंसी, ट्रेक्टर से खींचकर निकाला, मरीज को ले गए स्ट्रेचर पर
X

भीलवाड़ा। शाहपुरा जिले के कुचलवाड़ा ग्राम में सड़क पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लेने से तेजाजी मंदिर के आस पास क्षेत्रों में सड़क पर कीचड़ फैल गया है जिससे आम लोगों को आने जाने में तो दिक्कतें हो रही है लेकिन आज मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी फंस गई जिसे बाद में ट्रेक्टर से बांधकर निकालना पड़ा है। इस संबंध में लगातार शिकायतें की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।


पंचायत की लापरवाही से कुचलवाड़ा में नाली निर्माण और सड़क पर अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से कीचड़ फैलने की शिकायत चिकित्सा महकमें के सीएचओ अशोक कुमार मीणा ने जिला कलेक्टर शाहपुरा को की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पानी की निकासी नहीं होने के कारण जल भराव होता है जिससे बारहों महीनें कीचड़ भरा रहता है जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने पिछले चार पांच सालों से स्थानीय प्रशासन को भी शिकायतें की लेकिन कुछ नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर कई शिकायतें की जा चुकी है। उन शिकायतों पर बिना कार्रवाई किए ही बन्द कर दिया जाता है। आज एक मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस कीचड़ में फंस गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेक्टर से एम्बुलेंस को निकाला गया। जबकि मरीज को स्टेचर पर परिजन और अन्य लोगों को ले जाना पड़ा है।

Next Story