पत्नी को साथ नही भेजने से गुस्साए युवक ने ससुराल से लौटते समय विषाक्त पदार्थ का सेवन किया,तबियत बिगड़ी

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)परिजनों को बिना बताए घर से अपने ससुराल अपनी पत्नी को लेने गए युवक ने वापस लौटते समय रास्ते में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई।जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।उपचार जारी है।कारोई थाने के एएसआई दयाल राजोरा ने जानकारी देते हुए बताया की खामोर निवासी नितेश पुत्र मुकेश सरगरा उम्र 22 वर्ष अपने परिजनों को बिना बताए अपनी पत्नी के कहने पर उसे लेने अपने ससुराल कपासन गया।लेकिन ससुराल वालो ने पत्नी को नितेश के साथ नही भेजा।जिसके बाद नितेश वहा से वापस रवाना हुआ और कारोई पहुना चौराहा के पास नितेश ने आक्रोशित होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।पुलिस का कहना है की नितेश बिना बताए घर से निकाला था और ससुराल वालो ने नितेश के निकलने के बाद उसके परिजनों को फोन कर दिया जिसके बाद नितेश के मामा दिनेश का नितेश को फोन आया और नितेश ने विषाक्त खाने की बात उसके मामा को बताई।जिसके बाद नितेश के मामा ने उसे गुरला बुला लिया और नितेश के गुरला आने से पहले ही मामा ने अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी तैयार रखी थी जिसमे तुरंत नितेश को भीलवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया।जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।नितेश के पिता मुकेश सरगरा ने बताया की नितेश की पत्नी ने ही उसे फोन कर बुलाया था और हमे बिना बताए गया।ससुराल वालो ने पत्नी को नही भेजा जिससे आक्रोशित होकर विषाक्त का सेवन कर लिया।पुलिस के अनुसार नितेश ने बयान दिया है की परिजनों को बिना बताए ससुराल कपासन गया और उसे मेरे साथ नही भेजा पिता की डांट के डर से मेने ये कदम उठाया।
