पशुपालकों को गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना में एक लाख का मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण

पशुपालकों को गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना में एक लाख का मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण
X

शक्करगढ़ (सांवरिया सालवी) पशुपालकों को वित्तीय संबल के उद्देश्य को को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से राजस्थान गोपालन क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई इसके तहत पशुपालकों को 1 लाख तक का ऋण मुहेया कराया जाएगा। इसके तहत कोऑपरेटिव शाखा महुआ द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा प्रबंधक जितेंद्र विजयवर्गीय द्वारा बताया गया कि ऋण के लिए पशुपालक ईमित्र या जीएसएस के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, पैन कार्ड, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के भुगतान खाते का विवरण, दो जमानतदारो का विवरण समिति का नाम व सदस्य संख्या रहन हेतु प्रस्तावित संपत्ति का विवरण आदि की आवश्यकता होगी ।

दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मांडलगढ़ के सुपरवाइजर प्रकाश शर्मा, ने बताया कि पशुपालकों को अपने मवेशियों की बेहतर सार संभाल के लिए शुरू की गई योजना के तहत ऋण उन किसानों को ही मिलेगा जो प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्य होंगे शिविर में सरथला जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर, व दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति व जीएसएस की व्यवस्थापक और सचिवो ने भाग लिया।

Next Story