राज्य स्तर पर अंशुमन ने मारी बाजी

राज्य स्तर पर अंशुमन ने मारी बाजी
X

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार |हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन भरतपुर (राजस्थान) में हुआ ।जिसमें शाहपुरा के अंशुमन धाकड़ 30किलो में स्वर्ण पदक जीतकर शाहपुरा व धाकड़ समाज का नाम रोशन किया। यह जानकारी धाकड़ स्पोर्ट्स अकादमी के सदस्य व

शारीरिक शिक्षक आशाराम धाकड ने दी।

धाकड़ स्पोर्ट्स अकादमी के उपाध्यक्ष व कबड्डी कोच भारत धाकड़ राष्ट्रीय खिलाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि धाकड़ स्पोर्ट्स अकादमी में 12 महीने जूडो व कबड्डी का अभ्यास करवाया जाता है,

अकादमी के सभी सदस्यों ने जोड़ों के जिला अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, कोषाध्यक्ष जयकिशन घुसर का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अकादमी के जूडो कोच प्रद्युम्न धाकड़ ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से अंशुमन जूडो का अभ्यास कर रहा हे।इस अवसर पर अकादमी के सदस्य राहुल धाकड़ गोविंद धाकड़ छोटू धाकड़ शोभाराम धाकड़ और विशाल धाकड़ हरिओम धाकड़ हेमराज धाकड़ अंशु धाकड़ आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story