शाहपुरा में सहस्त्र लिंग महादेव का आकर्षक श्रृंगार, 101 किलो खीर का लगाया भोग

शाहपुरा में सहस्त्र लिंग महादेव का आकर्षक श्रृंगार, 101 किलो खीर का लगाया भोग
X

शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा। सावन माह में भगवान शिव की आराधना का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में शाहपुरा के कोठी रोड स्थित भाणा गणेश जी मंदिर के सामने सहस्त्र लिंग महादेव मंदिर में भक्तिभाव से पूजन-अर्चन और विशेष श्रृंगार किया गया।खास बात यह रही कि भोले बाबा का मनमोहक श्रृंगार छोटे बच्चों द्वारा किया गया, जिसने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

श्रृंगार कार्यक्रम में अनीता तंबोली, परी तंबोली, ऐशना तंबोली, हिमानी तंबोली और वैभव पांडिक सहित अन्य बच्चों ने भाग लिया।बच्चों ने भगवान शिव की प्रतिमा को विविध पुष्पों, वस्त्रों और आभूषणों से भव्य रूप से सजाया।

शाम को भोलेनाथ को श्रद्धापूर्वक 101 किलो खीर का भोग अर्पित किया गया।भोग के पश्चात सभी भक्तों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया।मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा।महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन का आनंद लिया गया।

Tags

Next Story