अतुल पालड़ेचा 3 साल के लिए फिर अध्यक्ष मनोनीत
X
धनोप (राजेश शर्मा) । श्री अखिल भारतीय प्राज्ञ जैन युवा मंडल के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर 3 वर्ष के लिए एक बार फिर समाजसेवी अतुल पालडेचा को मनोनीत किया गया। अधिवेशन के दौरान श्री नानक श्रावक समिति के राष्ट्रीय महामंत्री ऋषभ चंद लोढ़ा ने अखिल भारतीय (अभा) श्री प्राज्ञ युवा मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें अतुल पालडेचा को राष्ट्रीय अध्यक्ष, विकास चौड़िया को महामंत्री व अमित अब्बाणी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। अधिवेशन के दौरान मुंबई, हैदराबाद, चैन्नई, बेंगलुरू, सूरत, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर सहित विभिन्न शाखाओं के सदस्य मौजूद रहे।
Next Story