पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने किया सीबीईओ माहेश्वरी का स्वागत

By - vijay |26 Jun 2025 10:54 PM IST
राजेन्द्र खटीक शाहपुरा!
शाहपुरा!राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों की अग्रणी संस्था पुरस्कृत शिक्षक फोरम द्वारा शाहपुरा सीबीईओ पद पर गीता महेश्वरी के कार्य ग्रहण करने पर मंगलाचरण करके माला और सोल पहनाकर अभिनंदन किया।जिला सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर फोरम के कार्यकारिणी सदस्य बालकृष्ण पंचोली ने गीता माहेश्वरी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शाहपुरा को ऊर्जावान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मिलने की बधाई दी। बधाई देने वालों में फोरम के जिला सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम पाटनी, कन्हैया लाल वर्मा, निर्मल भाटी, बसंत कुमार नौलखा, बालकृष्ण मालू, हनुमान शर्मा उपस्थित रहे।
Tags
Next Story
