बाबा साहब की 27वीं बरसी शाहपुरा में कल मनाई जाएगी

X
By - vijay |17 July 2025 3:10 PM IST
शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा मुख्यालय पर जहाजपुर रोड स्थित सुजात अली सरकार की दरगाह पर बाबा साहब की 27वीं बरसी शुक्रवार, 18 जुलाई 2025 को श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाई जाएगी।
दरगाह के महमूद अली ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसी का आगाज़ गुरुवार, 17 जुलाई की रात नमाज-ए-इशा के बाद मिलाद-ए-शरीफ से किया जाएगा।
शुक्रवार, 18 जुलाई को नमाज-ए-जुमा के बाद क़ायमखानी मदरसे से चादर शरीफ का जुलूस निकाला जाएगा, जो बाबा साहब के आस्ताने आलिया पर पहुंचकर चादर पेश करेगा।इस मौके पर मुल्क में बारिश-ए-रहमत, खुशहाली और अमन-ओ-चैन की दुआ की जाएगी।
बरसी के अवसर पर शाम 4:00 बजे से आम खाना शुरू होगा, जिसमें शाहपुरा सहित विभिन्न स्थानों से आए जायरीन शिरकत करेंगे।
Tags
Next Story
