जहाजपुर में पीतांबर श्याम महाराज के बेवाण शोभायात्रा स्थगित

X
जहाजपुर हिंदू संगठनों की ओर से शनिवार को निकाले जाने वाले पीतांबर श्याम महाराज के बेवाण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है। यह बेवाण 14 सितंबर 2024 से कल्याणजी मंदिर में रखा हुआ था, जिसे आज ले जाने की घोषणा की गई थी। विश्व हिंदू परिषद के शशिकांत पत्रिया ने इस बात की पुष्टि की है।
.
Next Story