गौशाला में भामाशाहों का किया सम्मान

गौशाला में भामाशाहों का किया सम्मान
X

फूलियाकलां ( प्रकाश तोषनीवाल ) |कस्बे के शाहपुरा रोड स्थित लक्ष्मीनाथ गौशाला मे गायों के लिए आज क्षेत्र के देवरिया गांव के भामाशाह गुर्जर परिवार ने लगभग साढे़ 3 लाख रुपए कीमत का पोष्टिक चारा डलवाया गया । गौशाला सदस्यों द्वारा भामाशाह परिवार का सम्मान किया गया ।

लक्ष्मीनाथ गौशाला के अध्यक्ष सांवरलाल गोदारा ने बताया कि कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के ओएसडी देवरिया निवासी भामाशाह शंकरलाल गुर्जर ने लगभग साढे़ 3 लाख रुपए कीमत का पंजाब से 31 टन पोष्टिक चारा गायों के लिए गौशाला मे भिजवाया है । पंजाब से पोष्टिक चारा 76 गाठों मे पेक होकर 22 चक्का ट्रेलर मे गौशाला पंहुचा । विदित हो देवरिया के इस भामाशाह गुर्जर परिवार ने इतनी ही कीमत का पोष्टिक चारा पहले भी दो बार पंजाब से मंगवाकर लक्ष्मीनाथ गौशाला मे डलवा चुके है । गायों के लिए पोष्टिक चारा भिजवाने पर आज देवरिया के भामाशाह परिवार के रामनाथ गुर्जर , रामराज गुर्जर , देवरिया प्रशासक किस्मत गुर्जर तथा पंचायत समिति शाहपुरा नेता प्रतिपक्ष अंजली गुर्जर का गौशाला परिसर गौशाला सदस्यों ने साफा ओर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया । इसी प्रकार बच्छखेडा़ निवासी रामकुंवार गोरा ने भी तीन लाख रुपए कीमत का चारा गायों के लिए गौशाला मे भिजवाया है । गोरा को भी गौशाला कमेटी की ओर से सम्मानित किया जाना है । इस दौरान गौशाला अध्यक्ष सांवरलाल गोदारा , ताराचंद हेडा़ , गणेश सोनी , राहुल हेडा़ , देवखुश गोदारा , राजू कुमावत , राजू कुम्हार , सावन सोनी , लाला कुमावत , सावरिया गुर्जर सहित अन्य मौजूद रहे ।

Tags

Next Story