स्कूल में ट्यूबवेल लगवाने पर भामाशाह का स्वागत

X
By - vijay |1 March 2025 11:23 AM IST
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामगढ़ में छात्रों के पेयजल के लिए भामाशाह शंकरलाल शर्मा ने ट्यूबवैल लगवाया। प्रधानाचार्य भगवान सहाय बैरवा ने बताया कि भामाशाह शर्मा ने ट्यूबवैल खुदवाया तथा सरपंच प्रतिनिधि सूरजमल गुर्जर ने मोटर पाइप एवं वायर की व्यवस्था की। विद्यालय परिवार ने भामाशाहों का सम्मान किया। इस दौरान दीपेश कटारिया, शंकरलाल सालवी, रामराज मीणा, छुट्टनलाल मीणा, नरेशकुमार मीणा, लादूलाल तेली, दिलीपकुमार त्रिपाठी, चावलीदेवी, शीतल गुर्जर, हेमराज यादव, शंभूलाल योगी, देवीलाल धाकड़ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Next Story
