धनोप माताजी के अष्टमी पर लगाये भंडारे

फूलियाकलां राजेश शर्मा।
धनोप माताजी के चल रहे शारदीय नवरात्रा के दौरान भक्तों द्वारा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह भंडारे व प्रसादी का आयोजन किया गया। धनोप व कनेछन के भक्तों ने 130 किलो नुंगति के दाने को दोने में पुरस्कर श्रद्धालुओं को वितरित किए। साथ ही 200 लीटर दूध से ठंडाई बनवाकर नवरात्रा करने वाले श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों को पिलाई गई। इस दौरान नरेंद्र पंडा, विशाल पंडा, अनिल पंडा, पवन पंडा, हनुमान वैष्णव, जगदीश वैष्णव, मुकेश माली, दीपक लोहार, पवन वैष्णव, सांवरमल खटीक तथा किशन लाल साहू कनेछन कलां का सहयोग रहा। वही शाहपुरा के 9 मित्रों द्वारा 25 वर्षों से अष्टमी के दिन भंडारे का आयोजन करते आ रहे है। इसी प्रकार भीलवाड़ा के तोदी परिवार द्वारा एकम से लेकर नवमीं तक तोदी धर्मशाला में भंडारे का आयोजन रहता है। पूर्व रात्रि सप्तमी सोमवार को दूर-दूर से 15-20 डीजे के अलग-अलग पैदल जत्थे धनोप माता पहुंचे जिन्होंने सुबह आरती के दर्शन किए। सभी भक्तों ने माथा टेकर माता रानी का आशीर्वाद लिया।
