गांवो की होली मे अनोखी अटखेलिया आया भेरुजी का भाव -मस्ती मे झूमें युवा

गांवो की होली मे अनोखी अटखेलिया आया भेरुजी का भाव -मस्ती मे झूमें युवा
X

लक्ष्मण मेघवंशी उलेला - ग्राम मे हर वर्ष की भांति शीतला सप्तमी के पावन पर्व पर महिलाओ ने शीतला मंदिर मे पूजा अर्चना की वही बासी व्यंजनों का भोग लगाया इसी क्रम मे पुरे गांव मे सादगी पूर्वक रंग ग़ुलाल के साथ भाईचारे की होली खेली गईं , साथ ही बस स्टॉप पर ग्रामीण और युवाओ ने हंसी ठिठोली से खूब आनंद उठाया, युवाओं ने भेरुजी भाव का प्रदर्शन कर लोगो मे मन मोहक माहौल बनाया साथ ही कई जगह पर डीजे के साथ नाच कूद करते रंग ग़ुलाल उड़े इसी दौरान महिलाओ ने भी होली का आनंद उठाया

Next Story