भीलवाड़ा सरपंच संघ गुर्जर के बयान से नाराज, एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा सरपंच संघ  गुर्जर के बयान से नाराज, एसपी के नाम सौंपा ज्ञापन
X


भीलवाड़ा। कोटड़ी क्षेत्र के कोठाज गांव में भजन संध्या के दौरान पूर्व राज्य मंत्री के भाई नीरज गुर्जर द्वारा सरपंचों पर विवादित टिप्पणी करने के बाद विवाद बढ़ गया है। गुर्जर ने अपने भाषण में बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं और सरपंचों को ‘अपना टॉमी’ कह दिया था। इस बयान के बाद क्षेत्र के सरपंचों में गहरी नाराजगी फैल गई है।

गुरुवार को कोटड़ी क्षेत्र के सरपंच संघ के सदस्यों ने एकजुट होकर कोटड़ी थाना प्रभारी महावीर मीणा को सीओ और एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा। सरपंच संघ ने गुर्जर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

कोठाज सरपंच और वर्तमान प्रशासक गोपाल सिंह ने कहा कि सरपंच किसी पार्टी के प्रतीक पर चुनाव नहीं लड़ता, वह स्थानीय जनता का प्रतिनिधि होता है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासनकाल में कोटड़ी क्षेत्र के कई सरपंचों को कार्य नहीं करने दिया गया, जिसके चलते आधा दर्जन से अधिक सरपंचों ने बीजेपी की कार्यशैली और विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली थी।

इस मौके पर प्राधान करण सिंह बेलवा, सरपंच रतनलाल बलाई, सांवरमल धाकड़, कैलाश तिवाड़ी, तेजसिंह, जगन्नाथ बलाई, भीमसिंह मेड़तिया, शिवलाल जाट, कन्हैयालाल जाट सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Tags

Next Story