सावन तीज पर भोले का किया सहस्र धारा अभिषेक

सावन तीज पर भोले का किया सहस्र धारा अभिषेक
X

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार विप्र सेना शाहपुरा द्वारा कोठी फील्ड स्थित सहस्र शिवलिंग पर पंडित अशोक दत्त पॉण्ड्रिक और नरेंद्र शुक्ला के सानिध्य में पंडितों द्वारा सहस्र धारा अभिषेक करवाया गया जिसने 11 जोडो के साथ विप्रसेना के सभी सदस्य मोजूद रहे। उसके बाद समाज के सभी सदस्यों के द्वारा मंदिर में भजन कीर्तन किया गया।

शाम को विप्रसेना की मीटिंग का आयोजन हुआ ,जिसमें परशुराम सर्किल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन पर चर्चा साथ ही समाज के उत्थान और समाज को एकजूट रहने पर विस्तृत चर्चा की गयी ।

साथ ही इसी अवसर पर बाबा बर्फ़ानी का एक आकर्षक शिवलिंग बनाया गया और सहस्र शिवलिंग पर शानदार शृंगार किया गया तत्पश्चात् सामूहिक भोज का आयोजन और फिर समापन हुआ।

इस अवसर पर विप्र सेना के अंकुर ओझा अभय पारिक,जय देव जोशी ,सत्येंद्र मंडेला,तेजपाल उपाध्याय विनोद पराशर नवीन शुक्ला अशोक भारद्वाज अखिल व्यास नमन ओझा सूर्यकांत पारीक योगेश पारीक सुशील गौड़ मिंकु रविदत्त् पॉण्ड्रिक मनोज पुरोहित राहुल परीक अंकित शर्मा अभिषेक मेहता कृष्ण कुमार गौड़ शिप्पू पॉण्ड्रिक अभिनव शर्मा बल्लू पॉण्ड्रिक हर्षित शर्मा मुकेश शर्मा रामदयाल परीक दिव्यांश मिश्रा विकास शर्मा अनुराग शर्मा शशांक शुक्ला मानु गौड़ के साथ ही सभी ब्रह्म समाज के अध्यक्ष और महिलायें उपस्थित रही।

Tags

Next Story