कनेछनकलां,नया सरसुंन्दा व डोहरिया की स्कूलों में बांधे परिंडे

X
शाहपुरा (किशन वैष्णव) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा फूलिया कलां द्वारा चलाए जा रहे परिंडा बांधो अभियान के तहत उप शाखा सभाध्यक्ष रामगोपाल मीणा के नेतृत्व में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कनेछन कलां,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, नया सरसुन्दा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिव कॉलोनी डोहरिया में परिंडे बांधे बांधे गये l इसमें पानी भरने की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी दी गई।यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा।इसमें जिला प्रतिनिधि सत्यनारायण गुर्जर, पुस्तकालय प्रतिनिधि महेंद्र सिंह,पंचायत संयोजक रामस्वरूप गुर्जर, प्रीतम शर्मा, बलदेव रेगर,जिला महासमिति सदस्य ओम प्रकाश खारोल कार्यकर्ता मनोज पारीक सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Next Story