हरिद्वार वन विभाग की कार्यवाही: जहाजपुर में कैफे मालिक छिपकली के अंगो की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

जहाजपुर (हलचल) उत्तराखंड के वन विभाग की टीम ने जहाजपुर क्रिस्पी के कैफ मालिक को गिरफ्तार कर उत्तराखंड ले गई है गिरफ्तार किए गए यूके पास और मकान से कोई भी संदिग्ध जानवर का अंग नहीं मिला है।
राजस्थान में मॉनिटर लिजर्ड(गोह छिपकली) के अंगों की तस्करी का मामला सामने आया है। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो, नई दिल्ली की गुप्त सूचना के आधार पर हरिद्वार वन प्रभाग की टीम सोमवार को जहाजपुर पहुंची। टीम ने जांच के बाद एक कैफे मालिक को गिरफ्तार किया है।वन विभाग के रेंजर जोगेंद्र सिंह शेखावत ने बताया- WCCB, नई दिल्ली की गुप्त सूचना के आधार पर हरिद्वार वन प्रभाग की टीम जहाजपुर पहुंची थी। टीम ने मॉनिटर लिजर्ड के अंगों की तस्करी के मामले जहाजपुर कि हरिजन बस्ती में दीपक घारू के मकान में छापेमारी की। हालांकि वहां से लिजर्ड के अंगों के तस्करी से जुड़ी किसी प्रकार की वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है। इसके बाद टीम आरोपी को गिरफ्तार कर उत्तराखंड के हरिद्वार ले गई।
