पंडित दीन दयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर होंगे आयोजित

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार राज्य सरकार के आदेशानुसार पंचायत समिति शाहपुरा की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर दिनांक 24/06/2025 से 09/07/2025 तक सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक " पंडित दीन दयाल उपाध्याय संबल पखावड़ा के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत दिनांक 24/06/2025 को तीन ग्राम पंचायत मुख्यालय आमली कलां, डाबला कचरा एवं क़ादीसहना में शिविर आयोजित होंगे शिविर में उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर विभिन्न विभागों के 63 सूचीबद्ध कार्यों से संबधित लंबित और शिविर में प्राप्त परिवादों पर कार्यवाही करेंगे और अन्य कार्यों से सबंधित प्राप्त परिवादों पर सबंधित विभाग त्वरित कार्यवाही करेंगे आमजन से जुड़े प्रमुख कार्यों लंबित पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, नामांतरण, रास्तों के प्रकरण, आपसी सहमति से बँटवारे, बिजली के झूलते तारों को खिंचवाना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग़रीबी मुक्त गाँव योजना के तहत - BPL परिवारों के बैंक खातों का सत्यापन, लाभकारी योजनाओं में नाम जोड़ने हेतु आवेदन प्राप्त करना, PHED विभाग द्वारा लंबित नल कनेक्शन, लीकेज की शियाकायतों का निस्तारण, कृषि विभाग- मृदा नमूनों का संग्रहण एवं SHC का वितरण, खाद्य सुरक्षा से सबंधित कार्य, चिकित्सा विभाग विभिन्न रोगों की स्क्रीनिंग, टीकाकरण एवं अन्य विभागों के कार्यों- पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन जैसे कार्यों के साथ अन्य विभागों के कई कार्यों का मौके पर निस्तारण किया जावेगा।
आमजन इन शिविरों में भागीदार कर ज़्यादा से ज़्यादा कार्यों का निस्तारण करवाकर लाभ उठा सकता है
दिनांक 25/06/2025 को अन्य तीन ग्राम पंचायतों- लसाडिया, माताजी का खेड़ा एवं नई राज्यास में शिविर आयोजित होंगे।