चारभुजा निकले जल विहार को , खुशहाली की कामना ,आमजन को दिया जल संरक्षण का संदेश

चारभुजा निकले जल विहार को , खुशहाली की कामना ,आमजन को दिया जल संरक्षण का संदेश
X

शक्करगढ़

शनिवार को बाकरा कस्बे में जल जुलनी एकादशी पर चारभुजा मंदिर में ठाकुर जी को खड़कुवा महादेव में जल विहार करवाया भक्त मंदिर से महादेव तक भजन कीर्तन करते हुए बेवान ले गए वहा पहुंचने पर पूजा अर्चना की गई एवम परसादी का वितरण कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की गई वही पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कहा की जल झूलनी एकादशी के दिन प्रदेश भर में हो रहे जल महोत्सव का महत्व बताया एवम कहा की सनातन धर्म में सदियों से जल को आराध्य माना गया हे और जल को संजोकर के रखने तथा उसका सदुपयोग करने की प्रथा चली आ रही हे जल ही जीवन है जल के बिना सब अधूरा है ईश्वर की कृपा से इस वर्ष अच्छी बारिश हुई जल बचाना जरूरी हे जल का दुरुपयोग नहीं हो इसके लिए जल बचत की हम सभी को शपथ लेनी चाहिए राज्य सरकार का और प्रशासन द्वारा जल बचाने की प्रेरणा का संदेश देने के लिए आयोजित कार्यक्रम सराहनीय प्रयास प्रयास हे जल विहार कार्यक्रम में घिशु लाल पाराशर ,मांगीलाल पाराशर ,कृष्ण गोपाल सेन , सत्यनारायण नुवाल , किशन सिंह , आशीष राज बादल,दुर्गा शंकर सेन ,भगवान पाराशर , गोपाल प्रजापत ,कंवरी लाल माली सहित ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे

Next Story