68वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया

68वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण किया
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) 68वीं वृत स्तरीय प्राथमिक विद्यालयी (11 वर्ष ) खेलकूद साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए l पीईईओ एवं प्रधानाचार्य बालमुकुंद सुखवाल ने बताया कि मंगलवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजाराम टांक ने खेल मैदान, आवास समिति, साहित्यिक व सांस्कृतिक समिति, पेयजल समिति, कार्यालय समिति, पंजीयन समिति, मंच संचालन समिति,व्यवस्था समिति, पुरस्कार वितरण समिति, उद्घाटन एवं समापन समारोह समिति समेत सभी समितियों का आवश्यक निरीक्षण करते हुए सभी को निर्देशित किया कि इस प्रतियोगिता में अधिकतम 11 वर्ष की आयु वर्ग के बालक बालिका आएंगे अतः विशेष रूप से चारों तरफ पानी के भराव की स्थिति है उसका विशेष ध्यान रखते हुए सभी टीम प्रभारी को निश्चित रूप से निर्देशित करें कि वह अनावश्यक बालक बालिकाओं को इधर-उधर न घूमने दे l इसी के साथ उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने बहुत ही अच्छी एवं शानदार व्यवस्था की है इसी के तहत सभी यहां कार्य व्यवस्थार्थ लगे हुए कार्मिकों को चाहिए कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जिम्मेदारी पूर्वक इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें l पीईईओ एवं प्रधानाचार्य बालमुकुंद सुखवाल ने तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को प्रतियोगिता से पूर्व हुई सभी तैयारियों से अवगत कराया l इस अवसर पर सभी शारीरिक शिक्षक, समितियों के प्रभारी, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे l अंत मे प्रधानाचार्य सुखवाल ने सभी की आवश्यक बैठक लेकर सभी को उद्घाटन समारोह में होने वाले कार्यों के लिए अपने-अपनी जिम्मेदारी दी l इस प्रकार कल से तीन दिवसीय होने वाले आयोजन की तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया गया

Next Story