स्वच्छता अभियान बना मजाक ,ग्रामीणों ने सीईओ से की कार्यवाही की मांग

शक्करगढ़ |जिले की ग्राम पंचायत बरोदा में स्वच्छता अभियान की गंभीर अनदेखी के खिलाफ ग्रामीणों का सब्र अब जवाब देने लगा है। ग्राम पंचायत बरोड़ा के निवासियों ने क्षेत्र में व्याप्त गंदगी, कीचड़ और टूटी हुई सड़क की समस्याओं को लेकर ज़िला मुख्य कार्यकारी अधिकारी भीलवाड़ा को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपा है, जिसमें पंचायत की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
ग्रामीणों ने अपने पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत मुख्यालय बरोड़ा से पंचायत समिति जहाजपुर तक की सड़क बीते 14 वर्षों से जर्जर हालत में है। लगभग 600 मीटर तक की सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और इस पर कीचड़ जमा रहता है, जिससे न केवल आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग सरकारी डेयरी से नई मोहल्ला होते हुए तेजोली महाराज तक जाता है, जो एक सार्वजनिक स्थान है। लेकिन चार साल से यहां नियमित सफाई नहीं हुई। कई बार पंचायत समिति से शिकायतें करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है। बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं।
प्रार्थना पत्र में बताया गया कि पंचायत केवल दिखावे के लिए कभी-कभी सफाई करवाती है, वह भी तब जब कोई अधिकारी आने वाला हो। असली सफाई की जरूरत जब होती है, तब कोई ध्यान नहीं देता। ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान को सिर्फ "कागज़ी अभियान" बताते हुए प्रशासन से विशेष टीम भेजकर स्थायी समाधान की मांग की है
ग्रामीणों ने मांग की है किः
गंदगी और कीचड़ की तत्काल सफाई करवाई जाए
सड़क की मरम्मत कर उसे चलने लायक बनाया जाए
ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी तय की जाए
यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन की चेतावनी भी दे चुके हैं। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस ओर क्या कदम उठाता है।
