जल संरक्षण जन अभियान के तहत चमना बावड़ी पर सफाई कार्यक्रम आयोजित

जल संरक्षण जन अभियान के तहत चमना बावड़ी पर सफाई कार्यक्रम आयोजित
X

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! शाहपुरा।जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत बुधवार को शाहपुरा की ऐतिहासिक चमना बावड़ी पर सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लालाराम बेरवा रहे। उन्होंने श्रमदान कर साफ-सफाई में भाग लिया और लोगों को जल संरक्षण व परंपरागत जल स्त्रोतों के महत्व के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, महेंद्र रायका, नगर संयोजक स्वराज सिंह, एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बावड़ी की सफाई की और इसे स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

विधायक बेरवा ने कहा कि "ऐसे जल स्रोत हमारी धरोहर हैं और इन्हें संरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। समाज के हर वर्ग को इस अभियान में भागीदारी निभानी चाहिए।"

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।

Next Story