शाहपुरा में शहरी सेवा शिविर में आमजन को मिला लाभ

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे शहरी सेवा शिविर 2025 के तहत गुरुवार को शाहपुरा नगर पालिका परिसर में वार्ड संख्या 33 और 34 का शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी और आयुक्त रिंकल गुप्ता ने किया। इस दौरान विभिन्न विभागों ने आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शिविर में एक बालिका का प्रथम जन्मोत्सव मनाया गया। पालिका प्रशासन ने शिविर के दौरान 6 जन्म प्रमाण पत्र और 1 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया। साथ ही 32 रोड लाइटों को दुरुस्त कर 10 नई लाइटें लगाई गईं। सफाई से संबंधित दो शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर तत्काल कार्यवाही कर सफाई करवाई गई।
विद्युत विभाग ने 6 शिकायतों का निस्तारण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पूरक पोषाहार योजना के तहत 3 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत 1 आवेदन प्राप्त हुआ, जिसका मौके पर ही निस्तारण किया गया। पोषण ट्रेकर पर 4 लाभार्थियों की एफआरसी और ई-केवाईसी की गई। चिकित्सा विभाग ने शिविर में 365 लोगों की स्वास्थ्य जांच की।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रघुनन्दन सोनी, आयुक्त रिंकल गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, पार्षद मोहनलाल गुर्जर, स्वराज सिंह, मोहम्मद ईशाक, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश धाकड़ सहित नोडल अधिकारी एवं कनिष्ठ अभियंता कुलदीप जैन, सहायक नोडल अधिकारी भारत वैष्णव, सहायक लेखाधिकारी कुंदनलाल मीणा तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।नगर पालिका की ओर से बताया गया कि शहरी सेवा शिविर श्रृंखला के तहत 17 अक्टूबर 2025 को वार्ड संख्या 35 का शिविर आयोजित किया जाएगा।
