दुर्घटना में गोवंश का पैर फैक्चर, राजकीय पशु चिकित्सक ने नहीं उठाया फोन

X
By - भारत हलचल |22 Sept 2024 5:44 PM IST
धनोप (राजेश शर्मा) । नेशनल हाईवे 148 डी भीम-उनियारा मार्ग विजयनगर शाहपुरा के बीच रविवार दोपहर अरवड़ शनि महाराज चौराया पर गाय के बछड़े के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बछड़ा घायल हो गया व उसका पैर फैक्चर हो गया। सूचना पर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर को फोन किया तो फोन नहीं उठाया।
गौ भक्त समिति (GBS) ग्रुप अरवड़ ने गाय के बछड़े के ड्रैसिंग करवा कर बाड़ी माता गौ शाला में उपचार के लिए भेज दिया है। गौ भक्त समिति अरवड़ द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए घायल बछड़े का देसी उपचार कर किराए की पिकअप कर बाड़ी माता गौशाला में उपचार के लिए भेजा गया। इस दौरान सरपंच रामलाल गुर्जर, विष्णु, कन्हैया लाल, दिलखुश, सुरेश, विनोद, गौरव, चेतनपुरी, कमलेश, आदि गौ भक्त मौजूद रहे।
Next Story
