भीमनगर में क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का हुआ आगाज

शाहपुरा शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढीकोला के राजस्व ग्राम भीमनगर क्रिकेट प्रतियोगिता - 2025 का आयोजन यंग क्रिकेट क्लब भीमनगर द्वारा किया जा रहा है।
जिसमें क्षेत्र के आसपास की टीमें हिस्सा लेगी।
इस विशेष अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन भी उपस्थित रहे, जिनमें भारतीय सेना के वीर जवान दीपक फौजी, सीआर भंवर जी बलाई, लुलांस युवा सरपंच लोकेश सुवालका , संदीप पटवारी, जीएसएस अध्यक्ष राजू खंडेलवाल, सहित अनेक सम्माननीय अतिथिगण शामिल हुए। कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह, खेल भावना और आपसी सौहार्द देखने योग्य था।
युवा सरपंच लोकेश ने बताया। कि ऐसे आयोजन न केवल क्षेत्रीय प्रतिभाओं को उभारने का कार्य करते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी मजबूती प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान आप सभी अपनेजनों द्वारा जो स्नेह, सम्मान और प्रेम मिला, उसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।
