जल भराव से फसलें हुई जलमग्न , किसानों ने की मुवावजे की मांग
जल भराव से फसलें हुई जलमग्न , किसानों ने की मुवावजे की मांग
Crops submerged due to water logging, farmers demand compensation
शक्करगढ़
उप तहसील खजूरी क्षेत्र के भीमपुरा बांध , ओर देवनारायण सागर बांध उरना में पानी की आवक बढ़ने से क्षेत्र के खेतो में पानी भर गया किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया हे जल भराव क्षेत्र के आस पास व उरना, बाकरा कांस्या , हर्षलो की झूपड़िया, भेरू पूरा बागरथल के किसानों की खड़ी फसलें चोपट हो गई दिन भर रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त रहा छोटे नदी नालों से कई रास्ते अवरुद्ध रहे उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने बताया की क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के चलते किसानों की फसले जल मगन हो गई जिससे सेकडो बीघा मक्का , उड़द, मूंगफली की फसलों में नुकसान हुआ हे प्रशाशन से गिरदावरी करा किसानों को उचित मुवावजा देने की मांग की दूसरी ओर भीमपुरा बांध के चादर चलने के बाद शनिवार को आस पास के ग्रामीण पहुंचे लोगो ने पानी के अंदर घुस कर जान जोखिम में डाल सेल्फी ली इस दौरान एक युवक चादर से फिसल कर गिर गया बबलू मीना पन्ना का खेड़ा और अन्य व्यक्तियों ने बाहर निकाला सिंचाई विभाग की अनदेखी से कभी भी हादसा हो सकता हे लेकिन विभाग ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया थाना प्रभारी हेमराज मीना ने बताया की बारिश के समय नदी नालों से दूर रहे कभी भी हादसा हो सकता हे आमजन को सावधानी रखने की हिदायत दी