उप सरपंच शर्मा ने टीका लगवाकर , आमजन से अधिकाधिक टीकाकरण कराने की अपील की

X
By - vijay |3 March 2025 6:43 PM IST
शक्करगढ़ |
राज्य में वयस्कों के लिए मुफ्त बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने स्वयं टीका लगवाकर की एएनएम निर्मला मीना ने बताया कि पंचायत स्तर पर 247 टीका लगाने का लक्ष्य हे सोमवार को 14 व्यक्तियों के टीकाकरण किया विशेष रूप से 18 वर्ष से अधिक आयु के छह वर्गों के लिए निशुल्क उपलब्ध होगा। पूर्व टीबी मरीज, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले, 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले और मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने पंचायत क्षेत्र वासियों से अधिकाधिक टीकाकरण कराने की अपील की इस दौरान कनिष्ट लिपिक कांता मीना , किशन सिंह , महावीर प्रजापत ,मनीष प्रजापत ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे
Next Story
