हरिवंश कीर समाज खेलकूद प्रतियोगिता के लिए कमेठिया बनाई

हरिवंश कीर समाज खेलकूद प्रतियोगिता के लिए  कमेठिया बनाई
X

धनोप राजेश शर्मा।

अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 मई से 26 मई तक धनोप माताजी शक्तिपीठ मे किया जायेगा जिसमे सम्पूर्ण भारत वर्ष से कीर समाज की टीमें भाग लेगी। कीर समाज जिला शाहपुरा कमेठी के जिलाध्यक्ष दुर्गा लाल कीर ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज जिला भीलवाड़ा, शाहपुरा और केकड़ी जिले के द्वारा किया जायेगा जिसमे क्रिकेट, कब्बडी, वॉलीबाल और 1600 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर रविवार 12 मई को धनोप माता जी के कीर धर्मशाला में मीटिंग का आयोजन रखा गया जिसमे विभिन्न निर्णय लिए जो इस प्रकार हैं खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अलग अलग कमेठीयों का गठन किया गया जिसमें भोजन कमेठी, जल व्यवस्था कमेठी, टेंट व साउंड कमेठी, कार्यालय कमेठी, लाइट व्यवस्था कमेठी, पुरुस्कार वितरण कमेठी, मंच संचालन कमेठी, फोटोग्राफी कमेठी, सूचना कमेठी, स्कोर कमेठी,

चिकित्सा कमेठी, सहयोग राशि संग्रहण कमेठी, आवास कमेठी, वाद विवाद निस्तारण कमेठी, पोस्टर व बैनर कमेठी, एम्पायर चयन कमेठी आदि कमेठिया बनाई गई। इस दौरान मीटिंग मे कीर समाज के विभिन्न सदस्य मौजूद रहे शोभाराम कीर, धनराज कीर, लादू लाल कीर, नारायण कीर, अशोक कीर, मनराज कीर, मुकेश कीर, योगेश कीर, टीकम कीर, देबीलाल कीर, रामलाल कीर, दिलखुश कीर, दिनेश कीर, रामधन कीर, रामगोपाल कीर, सत्यनारायण कीर, कैलाश कीर, रामप्रसाद कीर के साथ ही अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज भीलवाड़ा शाहपुरा और केकड़ी जिले के विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे।

Next Story