धनोप में शनिवार को बंद रहेगी बिजली

धनोप में शनिवार को बंद रहेगी बिजली
X

धनोप राजेश शर्मा कार्यालय सहायक अभियंता अविविनिलि फुलियां कलां के सहायक अभियंता पुनीत कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि दीपावली पर्व पूर्व आवश्यक रख रखाव के कार्य के कारण 33/11 केवी अरणियां घोडा, फुलियां कलां, कोठियां, अरवड़, सांगरिया, पनोतिया, खेडा हेतम ग्रिड से जुडे ग्रामीण क्षेत्रो की विद्युत सप्लाई शनिवार को प्रातः 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

Next Story