धनोप के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हुई उसका समय पूर्व की भांति रखने की ग्रामीणों ने की मांग

धनोप के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हुई उसका समय पूर्व की भांति रखने की ग्रामीणों ने की मांग
X

राजेश शर्मा धनोप। धनोप माताजी से चलने वाली बस का समय परिवर्तन हेतु ग्राम पंचायत धनोप सरपंच रिंकू देवी वैष्णव के लेटर पेड पर समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से मुख्य प्रबंधक राजस्थान पथ परिवहन निगम भीलवाड़ा राजस्थान को प्रार्थना पत्र लिखकर रोडवेज बस चालक व महिला कंडक्टर (परिचालक) रंजना नरूका को सरपंच द्वारा जारी प्रपत्र देकर विभाग को अवगत कराने के सभी ग्रामीण एकत्रित हुए। धनोप माताजी से भीलवाड़ा के लिए जो रोडवेज बस सेवा शुरू की है उसका समय परिवर्तन करवाने के लिए सभी ग्रामवासीयों ने पूर्व समय के अनुसार सुबह 7:15 बजे धनोप से रवाना होकर 10:30 बजे भीलवाड़ा पहुंचना और शाम 3:30 बजे भीलवाड़ा से रवाना होकर 7:00 बजे धनोप पहुंचना है। अभी वर्तमान में जो बस सेवा चालू हुई है उसका समय सुबह 8:15 भीलवाडा से रवाना होकर गांव धनोप में 11:15 बजे आ रही है जिसमें यात्रीगण को कोई फायदा नहीं है बल्कि परेशान है। क्योंकि जिला मुख्यालय के लिए प्रातः काल के समय में जाते हैं और वापस ग्राम की तरफ सायं काल के समय में आते हैं। सभी ग्रामवासियों की मांग है कि रोडवेज बस सेवा को पहले के समय के अनुसार ही इसको शुरू की जाए और उक्त बस सेवा को धनोप माताजी से प्रातः 7:15 बजे से रवाना कर श्री सांवरिया सेठ तक चलवाने की मांग रखी है।

Next Story