खारोल समाज महा अधिवेशन कल व परसों कोटा में, शाहपुरा क्षेत्र से जाएंगे पदाधिकारी
राजेश शर्मा धनोप। खारोल समाज का सम्पूर्ण भारतीय स्तर पर महा अधिवेशन 28 व 29 दिसंबर 2024 को शाखा ग्राउंड भीतरिया कुंड गार्डन कोटा में आयोजित किया जा रहा है।इस महान अधिवेशन में समाज के युवक-युवतियों का परिचय एवं स्नेहमिलन और वरिष्ठ जनों एवं सम्मानीय जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जायगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला, विशिष्ट अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर साहब, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा उत्तर विधायक एवं पूर्व नगरीय मंत्री शांति धारीवाल, कोटा दक्षिणी विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा कोटा विधायक कल्पना देवी, कोटा दक्षिण नगर निगम महापौर राजीव अग्रवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे। भाजपा कोषाध्यक्ष ग्रामीण मंडल फुलिया कला गजराज खारोल ने बताया कि इस महा अधिवेशन में भाग लेने के लिए शाहपुरा क्षेत्र से बालापुरा, मोतीपुरा, भगवानपुरा, कल्याणपुरा, गिरिडीया ,सेवना, कनेछन , आरणी , रघुनाथपुरा व अन्य गांवों से भी कई समाजसेवी अधिवेशन में भाग लेंगे।