लगातार तीन दिनों से मौसम ठंडा रहा सूर्य की किरण बादलों की ओट में रही

राजेश शर्मा धनोप। क्षेत्र में तीन दिनों से ठंडा मौसम रहा जिससे सर्दी अधिक पड़ी तथा सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। ठिठुरन से सभी अपने-अपने घरों में रहे तथा जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। चौराहे होटलों पर ग्रामीण अलाव का सहारा लेते नजर आऐ। शुक्रवार को पूरे दिन बारिश के फुहारे चले शाम 3:30 बजे तेज़ रफ़्तार से बरसात आई जो देर तक चली। बरसात आने से किसानों को गेहूं, जो, सरसों, चना आदि फसलों में फायदा हुआ।
Next Story