लोन धारकों के ब्याज में रिहायत के लिए अकाउंट में 5 लाख जमा कराए
धनोप (राजेश शर्मा) । जीएसएस धनोप में अध्यक्ष ललिता सिरोठा की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम वासियों की पहल पर मीटिंग का आयोजन हुआ। स्थानीय जीएसएस व्यवस्थापक महावीर प्रजापत के बीमार व जयपुर एडमिट होने से जीएसएस अध्यक्ष व सदस्यों की पहल पर सहकारी समिति के लोन धारको के लोन को 30 जून तक नया रेवेन्यू करने के लिए सरकार के आदेशानुसार जून महीने में ही लोन धारकों द्वारा लोन जमा करवाना होता है। ग्राम वासियों की पहल पर व जीएसएस सदस्यों द्वारा कहे जाने पर जीएसएस धनोप की अध्यक्षा ललिता देवी सीरोठा द्वारा बैंक शाहपुरा में तुरंत 5 लाख रुपए जमा कराए गए व शुक्रवार 14 जून से काश्तकारों को लोन में सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। जिससे धनोप ग्राम के सभी लोन काश्तकारों को खाता नए पुराने करने में बहुत सुविधा मिलेगी। काश्तकारों का लोन निःशुल्क सरकार के आदेशानुसार किया जा रहा है। जिससे लोन धारकों से कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। इस दौरान जीएसएस व्यवस्थापक सांगरिया प्रहलाद माली, सहायक व्यवस्थापक धनोप महावीर गुर्जर, जीएसएस अध्यक्ष ललिता सिरोठा, जीएसएस उपाध्यक्ष नोरत गुर्जर, सदस्य रामप्रसाद मेवाड़ा, नोरत मल खटीक, प्रवीण पालडे़चा, ऋषीराज सीरोठा, रामप्रसाद कीर, पूर्व उपाध्यक्ष घासीराम भील, उदय लाल सिरोठा, राजेश शर्मा, नारायण शर्मा, हरि बैरवा, हगाम बैरवा, चांदमल पंडा, नोरत सेन, रामराज गुर्जर सहित ग्राम वासी मौजूद थे।