श्री अखाड़ा देवनारायण भगवान के विशाल हरि बोल प्रभात फेरी में 82 गांवों से रामधनी आई
X
राजेश शर्मा धनोप। शनिवार को बागथला में हरिबोल प्रभात फेरी का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमे अध्यक्षता माधु पोसवाल सांगरिया, देवप्रयाग के पुजारी राम लाल गुर्जर, संत 1008 चरण दास महाराज पिछोला हनुमान खेड़ा राजपुरा, शंकर दास महाराज नारायण धाम धानेश्वर, महंत श्याम दास महाराज धानेश्वर, महंत सुन्दर दास महाराज भादवा की कोटडी, महंत अमर मुनी महाराज कनेछन खुर्द, महंत गोवर्धन महाराज सांगरिया, महंत मनमोहन दास जी महाराज बामनिया खेड़ा, श्रीमहंत श्याम सुन्दर दास जी महाराज भरतपुर, महंत मीठुदास जी महाराज पधारे। रामधुनी में आऐ श्रद्धालुओं ने बागथला गांव मे प्रभात फेरी भ्रमण किया। अखाडा प्रदर्शन भी हुआ। शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा आयोजन स्थल पधारे जहां विश्रान्ति गृह के लिए दस लाख रुपए व एक हैंड पंप की घोषणा की।
Next Story