राधे गोविंद मंदिर में 56 भोग व ध्वजा का आयोजन

X
By - vijay |6 May 2025 5:10 PM IST
राजेश शर्मा धनोप। विवेकानन्द नगर भीलवाड़ा में राधे गोविद मंदिर पर भगवान के छप्पन भोग लगाया तथा आरती के बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। छप्पन भोग के बाद पंडित नरेंद्र दाधीच धनोप के द्वारा भगवान की माहआरती की गई। छप्पन भोग के आयोजक नोरत देवी दाधीच द्वारा भगवान को ध्वजा चढ़ाई गई। शाम को संयोजक नोरत देवी दाधीच द्वारा माह प्रसादी का आयोजन किया गया। हर वर्ष वैशाख महीने में भगवान के ध्वज चढ़ाया जाता है। इस दौरान भक्तजन, परिवारजन, रिश्तेदार तथा मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
Tags
Next Story
