मंदिरों में सजे 56 भोग, मंगलवार रात्रि भजन संध्या, बुधवार को होगा दड़ा उत्सव आयोजित

फूलियाकलां राजेश शर्मा। श्री बालाजी एवं नाकोड़ा जी मित्र मण्डल धनोप द्वारा मकर संक्रान्ति के उपलक्ष में छप्पन भोग का आयोजन हुआ। जिसमें सुबह 10 बजे जैन मंदिर व 10:45 बजे कल्याण धणी मंदिर के लिए 56 भोग लेकर रवाना हुए जिसकी दोनों मंदिरों में 11:30 बजे 56 भोग की आरती एक साथ हुई। उसी दौरान 10:15 बजे रघुनाथ जी मंदिर व 10:30 बजे बालाजी मंदिर के लिए छप्पन भोग लेकर रवाना हुए जिसकी दोनों मंदिरों में 12:15 बजे छप्पन भोग की आरती एक साथ हुई। मंदिरों में छप्पन भोग के दौरान झांकियां भी सजाई गई। मंदिरों में छप्पन भोग लगाने के दौरान ढोल नगाड़े डीजे के साथ जुलूस निकाला गया। शाम 5:30 बजे सामूहिक प्रसादी का आयोजन हुआ। मंगलवार रात्रि भजन संध्या में रात 8 बजे से भजन संध्या का विशेष आयोजन सदर बाजार धनोप में हुआ। भजन पार्टी में लव कुश (दोनों बंधु) व नंदू डांसर द्वारा झांकियां के साथ रस भरे भक्ति भाव भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के आयोजक श्री बालाजी व नाकोड़ा जी मित्र मंडल धनोप थे। बुधवार 14 जनवरी को दडा़ महोत्सव आयोजन होगा जिसमें आने वाला वर्ष कैसा रहेगा? सुकाल रहेगा या अकाल रहेगा। जिसका नतीजा दडा़ उत्सव खेल के माध्यम से होगा। ग्रामीण देर रात तक भजनों का आनंद लिया और झूम उठे।
