9 गैस डिस्ट्रीब्यूटर उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिलीवरी बॉयज को किया पुरस्कृत
राजेश शर्मा धनोप।
कड़ी धूप बारिश एवं अन्य विषम परिस्थितियों में घर-घर तक गैस का सिलेंडर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय गैस एजेंसी के नींव का पत्थर होते हैं। यह बात भारत गैस के राजस्थान स्टेट हेड विमलेंदु मंडल ने शाहपुरा में भारत गैस के खुशियों की पासबुक उपहार प्रोग्राम के अंतर्गत पूर्व शाहपुरा जिले क्षेत्र के डिलीवरी बॉयज को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि करीब 31 किलो वजनी सिलेंडर को उठाकर हर उपभोक्ता तक पहुंच कर कठिन कार्य करने वाले डिलीवरी बॉय का कार्य सराहनीय है, उन्हीं की वजह से उपभोक्ताओं के घरों का चूल्हा जल पता है। भारत गैस के टीएम अभिजीत पॉल ने सुरक्षा के पांच मंत्र की जानकारी देते हुए डिलीवरी बॉयज को आम उपभोक्ताओं को इन सुरक्षा मंत्रों की जानकारी देने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि अधिकांश हादसे सुरक्षा के अभाव के कारण ही होते हैं। उन्होंने शाहपुरा। डिलीवरी बॉयज को पुरस्कृत करते स्टेट हेड मण्डल व अन्य को बताया कि गैस का चूल्हा सदैव सिलेंडर से ऊंचा रखने तथा रबर ट्यूब को 5 वर्ष में निरंतर बदलनी चाहिए जांच करते रहने से अधिकांश हादसे को टाला जा सकता है। स्थानीय शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रतिनिधि राजेश सोलंकी ने डिलीवरी बॉयज को स्ट्रेस फ्री रहने के पांच टिप्स भी बताएं। इससे पूर्व कर्मचारियों को स्टाफ ट्रेनिंग कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। इसके पश्चात खुशियों की पासबुक उपहार प्रोग्राम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिलीवरी बॉयज एवं विभिन्न गैस एजेंसियों के कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजस्थान स्टेट हेड विमलेंदु मंडल व टेरीटरी मैनेजर अभिजित पौल राजस्थान के हेड विक्रय अधिकारी रजत वर्मा, हरीश उपाध्याय, रामेश्वर सोलंकी,कुलदीप सिंह संतोष वर्मा चन्द्र प्रकाश सेन जीवन टांक राजेश सोलंकी, कमलेश धाकड़ कैलाश धाकड़ सत्यप्रकाश टाक विनय बिड़ला चेतन जोशी सहित जहाजपुर कोटडी, काछोला, फुलिया कला, धनोप, बनेड़ा क्षेत्र के गैस एजेंसी वितरक एवं डिलीवरी बॉयज मौजूद रहे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिलीवरी बॉयज को किया पुरस्कृत कड़ी धूप बारिश एवं अन्य विषम परिस्थितियों में घर-घर तक गैस का सिलेंडर पहुंचाने वाले डिलीवरी बॉय गैस एजेंसी के नींव का पत्थर होते हैं। यह बात भारत गैस के राजस्थान स्टेट हेड विमलेंदु मंडल ने शाहपुरा में भारत गैस के खुशियों की पासबुक उपहार प्रोग्राम के अंतर्गत पूर्व शाहपुरा जिले क्षेत्र के डिलीवरी बॉयज को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि करीब 31 किलो वजनी सिलेंडर को उठाकर हर उपभोक्ता तक पहुंच कर कठिन कार्य करने वाले डिलीवरी बॉय का कार्य सराहनीय है, उन्हीं की वजह से उपभोक्ताओं के घरों का चूल्हा जल पता है। भारत गैस के टीएम अभिजीत पॉल ने सुरक्षा के पांच मंत्र की जानकारी देते हुए डिलीवरी बॉयज को आम उपभोक्ताओं को इन सुरक्षा मंत्रों की जानकारी देने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि अधिकांश हादसे सुरक्षा के अभाव के कारण ही होते हैं। उन्होंने शाहपुरा डिलीवरी बॉयज को पुरस्कृत करते स्टेट हेड मण्डल व अन्य को बताया कि गैस का चूल्हा सदैव सिलेंडर से ऊंचा रखने तथा रबर ट्यूब के निरंतर जांच करते रहने से अधिकांश हादसे को टाला जा सकता है। स्थानीय शाहपुरा गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रतिनिधि राजेश सोलंकी ने डिलीवरी बॉयज को स्ट्रेस फ्री रहने के पांच टिप्स भी बताएं। इससे पूर्व कर्मचारियों को स्टाफ ट्रेनिंग कार्यशाला का भी आयोजन हुआ। इसके पश्चात खुशियों की पासबुक उपहार प्रोग्राम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले डिलीवरी बॉयज एवं विभिन्न गैस एजेंसियों के कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विक्रय अधिकारी रजत वर्मा, हरीश उपाध्याय, रामेश्वर सोलंकी, राजेश सोलंकी, कैलाश धाकड़ सहित जहाजपुर कोटडी, काछोला, फुलिया कला, धनोप, बनेड़ा क्षेत्र के गैस एजेंसी वितरक एवं डिलीवरी बॉयज मौजूद रहे।