खामोर राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की

फूलियाकलां राजेश शर्मा। प्रार्थीया- डॉ. मीनाक्षी, प्रवर्तन निरिक्षक, मुख्यालय जिला रदस अधिकारी कार्यालय जिला कलेक्ट्रेट परिसर, भीलवाडा ने थानाधिकारी पुलिस थाना फुलियाकलां भीलवाडा को
मुकदमा दर्ज करा कानुनी कार्यवाही हेतु रिपोर्ट दी कि मैं प्रार्थीया भीलवाडा जिला रसद कार्यालय में प्रवर्तन निरिक्षक के पद पर पिछले 10 वर्ष से कार्यरत हुं तथा मुझे प्रवर्तन निरीक्षक फुलिया-शाहपुरा क्षेत्र की विभागीय कार्य हेतु जिम्मेदारी दी गई है। जिसमें मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 को जिला रसद अधिकारी द्वारा आदेश क्रमांक/रसद/2025/1659 में एक जांच दल का गठन कर मुझ सहित दो अन्य अधिकारी विनोद मीणा प्रवर्तन निरीक्षक माण्डल एवं ब्रिजेश मेठी प्रवर्तन निरीक्षक माण्डलगढ़ को शामिल किया गया। उक्त आदेश की पालना में बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को प्रार्थीया उक्त दोनों निरीक्षकों के साथ खामोर स्थित राशन डीलर ओमप्रकाश वैष्णव की दुकान पर पहुंचे और राशन डीलर को हम तीनों ने अपना परिचय देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को उपभोक्ता द्वारा दी गई शिकायत पर प्राप्त आदेशों की पालना में जांच का अनुरोध दुकानदार को किया तो वह भड़क गया और हमारे साथ वहां मौजूद कई लोगों के सामने गाली गलोच करते हुए धमकाने लगा कि तुम्हारे जैसे अनुसूचित जाति व जनजाति के एससीएसटी के लोग हमारी क्या जांच करेगे। यह कहते हुए मुझे धक्का देकर दुकान से बाहर निकालने लगा, जिस पर मेरे साथ आये विनोद मीणा व ब्रिजेश मेठी (एससी) ने उसको समझाने की कोशिश की तो उनके हाथ से भी सरकारी कागजात छीनकर फाड़ दिये और गेहू का स्टॉक रजिस्टर व पाँस मशीन दिखाने से मना कर दिया। इसी दौरान जब हम तीनों ही निरीक्षक उपभोक्ता से जानकारी और बयान लेने लगे तो उपभोक्ता तथा हमको भी धमकाया और बयान देने से मना कर दिया। इसके बाद हमने गांव में जाकर करीबन 51 लोगों के बयान दर्ज किये। जिसमें दुकान का समय पर नहीं खोलना, उपभोक्ताओं से बदतमीजी करना, गेंहू बराबर वितरण नहीं करना आदि शिकायते प्राप्त हुई थी। जिसकी रिपोर्ट हमने जिला रसद अधिकारी को दी। जिस पर दुकानदार ओमप्रकाश वैष्णव के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस प्रकार मुझ प्रार्थीया एवं साथी निरीक्षको द्वारा राजकीय कार्य करने दौरान अभियुक्त ओमप्रकाश वैष्णव ने हमारे साथ लडाई झगडा व गाली गलोच व मारपीट पर उतारू होकर जातिगत रुप से अपमानित किया और राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये हमें राजकार्य करने से रोका। सरकारी रिकार्ड भी छीन लिया और फाड़ दिया। जिला रसद अधिकारी द्वारा उचित मुल्य के दुकानदार ओमप्रकाश वैष्णव के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के बाद से वह हमें लगातार कार्यालय में आकर डरा धमका रहा है। शुक्रवार 05 दिसंबर 2025 को भीलवाड़ा जिला रसद कार्यालय में आकर हमारे कार्यालय के कर्मचारियो को धमकाया कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। मेरे खिलाफ की गई कार्यवाही वापस लेना, नही तो जीना हराम कर दूंगा। कानूनी कार्यवाही करते हुए खामोर राशन डीलर ओमप्रकाश वैष्णव के खिलाफ शीघ्र मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करावें। फूलियाकलां थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कर एएसआई भागचंद वैष्णव को जांच रिपोर्ट दी। पुलिस द्वारा आगे का संज्ञान जारी।
