धनोप में भजन संध्या एवं छप्पन भोग 13 जनवरी को

X
By - vijay |10 Jan 2026 7:50 PM IST
फूलियाकलां राजेश शर्मा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी एवं नाकोड़ा जी मित्र मण्डल धनोप द्वारा मकर संक्रान्ति के उपल्क्ष में विशाल भजन संध्या एवं छप्पन भोग का आयोजन होगा। मित्र मंडली धनोप ने बताया कि मंगलवार 13 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे छप्पन भोग का कार्यक्रम तथा साय: 7 बजे से भजन संध्या का विशेष आयोजन सदर बाजार धनोप में होगा। भजन पार्टी में लव कुश (दोनों बंधु) व नंदू डांसर द्वारा झांकियां के साथ रस भरे भक्ति भाव भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिसके आयोजक श्री बालाजी मित्र मंडल धनोप व निवेदक श्री बालाजी व नाकोड़ा जी मित्र मंडल धनोप होंगे।
Next Story
