ग्रामीण सेवा फॉलोअप शिविर फूलियाकलां में आयोजित हुआ

ग्रामीण सेवा फॉलोअप शिविर फूलियाकलां में आयोजित हुआ
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा। मंगलवार 23 दिसंबर को ग्रामीण सेवा शिविर-फॉलोअप शिविर ग्राम पंचायत मुख्यालय फूलियाकलां मे शिविर प्रभारी रामदेव धाकड तहसीलदार फूलियाकलां की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे आम जन द्वारा काफी उत्साह से भाग लिया। तहसीलदार फूलियाकलां के दिशा-निर्देशन में 13 विभागों ने आमजन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुंचाई। इस शिविर में राजस्व विभाग ने 18 नामान्तकरणों, 24 राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण, 02 बंटवारे एवं 8 फार्मा रजिस्ट्री का कार्य किया। इसी प्रकार 04 जाति प्रमाण पत्र, 19 मूलनिवास प्रमाण पत्र, 10 जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये। कृषि विभाग द्वारा 80 किसानों को किसान गिरदावरी एप्प डाउनलोड करवाया गया एवं 90 कृषकों को मिनिकिट से लाभान्वित किया गया। उर्जा विभाग द्वारा 15 खराब मीटरों को बदला गया एवं पीएम सूर्यघर योजना के 06 आवेदन प्राप्त किये गये। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय की 04 स्वीकृतियां हेतु आवेदन तैयार किये गये एवं 17 जोबकॉर्ड जारी किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा 255 मरीजों की जांच परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 18 पशुपालकों को लाभान्वित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 5 आमजनों का पालनहार नवीनीकरण किया गया। साथ ही 46 आमजनों का पेंशन सत्यापन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 272 ग्रामजन को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। राशन में 57 आवेदकों की केवाईसी का कार्य किया गया। इस प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा उनसे संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। फुलियाकलां उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश जाट ने शिविर का निरीक्षण किया व मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान केंद्र प्रभारी रामदेव धाकड़ तहसीलदार फूलियाकलां, सहायक केंद्र प्रभारी कनिष्ठ अभियंता पंचायत समिति शाहपुरा, ग्राम पंचायत प्रशासक रतनी देवी जाट, प्रशासक प्रतिनिधि रामधन जाट, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक सचिव, बिजली विभाग से एईएन राजेश, जेईएन सत्येंद्र सिंह, महिला पर्यवेक्षक सुनीता राजपूत, गिरदावर हरिराम माली, पटवारी प्रकाश जाट, मुकेश जाट, महिला पटवारी, चिकित्सा विभाग सहित सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story