मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला की मौत

मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला की मौत
X

धनोप राजेश शर्मा |फुलिया कला मोटरसाइकिल की टक्कर से चंबल पंप हाउस कनेछन कलां के पास महिला की मौत हो गई। पति दूधा कहार निवासी ढ़ीकोला ने रिपोर्ट दी कि मेरी पत्नी को उसका भाई कनेछन कला से ढीकोला छोड़ने के लिए आ रहा था। रास्ते में कनेछन कलां के पास ही चंबल पंप हाउस के पास मेरी पत्नी लघुशंका करके रोड पर आई उस टाइम तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल ने चपेट में ले लिया और टक्कर मार दी। सूचना पर फूलिया कलां अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल प्रभु सिंह ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सपुर्द किया और पुलिस जांच में जुटी।

Tags

Next Story