श्री धनोप माता मंदिर भंडारण से 23.59 लाख की राशि निकली

फूलियाकलां राजेश शर्मा। शुक्रवार को धनोप गांव में स्थित श्री धनोप माता मंदिर का दानपात्र खोला। मंदिर कमेटी अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत की मौजूदगी में गिनती हुई। मंदिर अध्यक्ष राणावत ने बताया कि भंडारण से नवरात्रा घटस्थापना के एक दिन पूर्व अश्विन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी से नवरात्रा समापन के 1 दिन बाद अश्विन शुक्ल पक्ष एकादशी तक लगभग एक पखवाड़े में 23 लाख 59 हजार 26 रुपए की राशी इकट्ठी हुई। राशि गिनने में 7 घंटे का समय लगा जो सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रूपयों की गिनती चली। इससे पहले 20 सितंबर शनिवार को दानपात्र खोला जिसमें दो माह में 16.27 लाख की राशि निकली थी। इस दौरान अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत, मेला व्यवस्थापक हेमेंद्र सिंह राणावत, सचिव रमेश चंद्र पंडा, ट्रस्टी कैलाश चंद्र पंडा, प्रदीप पंडा, कालु पंडा, कार्यालय कैशियर महेश चंद्र जोशी, सुनील पालड़ेचा, लालाराम माली, रामधन गुर्जर व भक्तजन मौजूद रहे।
