धनोप माता मंदिर के जीर्णोद्धार का शुभ मुहूर्त, पुजारी परिवारों ने जयकारों के साथ किया प्रारंभ
फूलियाकलां राजेश शर्मा।शुक्रवार को धनोप माता मंदिर पर प्रन्यास मंडल कमेटी व पुजारी परिवार ने मंदिर कमेटी अध्यक्ष की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे मीटिंग का आयोजन रखा गया। मीटिंग के दौरान प्रन्यास मंडल धनोप माताजी एवं समस्त पुजारीगण की सहमति से मंदिर जीर्णोद्धार का मुहूर्त दोपहर 12:35 पर शुभ मुहूर्त में जयकारे के साथ किया गया। मंदिर जीर्णोद्वार मुहूर्त से पहले समस्त मंदिर पुजारीयों ने इस पर निर्णय लिया गया है कि मंदिर के गर्भ ग्रह से बिना छेड़छाड़ किए मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाए तथा यह भी बताया कि आर्किटेक्ट के आने के बाद समस्त पुजारी की सहमति मिलने के बाद मंदिर में तोड़फोड़ की जाएगी। पुरातत्व विभाग की अनुमति के अनुसार मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस दौरान मंदिर कमेटी अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत, सचिव रमेशचंद्र पंडा, ट्रस्टी कैलाश चंद्र पंडा, प्रदीप पंडा, कालु पंडा, पुजारी परिवार रामप्रसाद पंडा, मिश्रीलाल पंडा, मदन लाल पंडा, महावीर पंडा, राजेंद्र पंडा, धनराज पंडा, प्रफुल्ल पंडा, सुरेंद्र पंडा, हेमराज पंडा, विशाल पंडा, अनिल पंडा, नवरत्न पंडा, नवल पंडा, विनोद पंडा, नरेंद्र पंडा, गोपाल पंडा, गोविंद पंडा, निखिल पंडा, पवन पंडा, कालु पंडा, भूपेश पंडा, गणेश पंडा, शिव दाधीच आदि मौजूद रहे।


