चेन स्नेचिंग की वारदात का ब्यावर सिटी पुलिस थाना ने किया खुलासा।

धनोप राजेश शर्मा।
जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह आईपीएस के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर भूपेंद्र शर्मा आईपीएस व वृत्त अधिकारी राजेश कसाना के निकट सुपरविजन में थाना अधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी विजय सिंह मीणा मय टीम द्वारा चैन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चैन स्नैचिंग पर सोने का लॉकेट बरामद करने में सफलता मिली। जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को मंजू निवासी बड़ी पाल ने रिपोर्ट दी कि वह शाम को टेंपो में बैठकर घर जा रही थी तब दो लड़के मेरे गले से सोने का लॉकेट छीन कर भाग गए। इस पर सिटी थाना पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया। टीम द्वारा लगातार दिन रात प्रयास किए गए। टीम द्वारा घटना के समय आस पड़ोस में मौजूद लोगों से पूछताज करी, आसूचना संकलन व तकनीकी डाटा विश्लेषण के आधार पर एक संदिग्ध को डिटेन किया। पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा नशे की लत की पूर्ति करने के लिए घटना करना स्वीकार किया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी के कब्जे से चेन स्नेचिंग पर सोने का लॉकेट बरामद करने में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली।आरोपी अरुण वागडी़ पुत्र गोपाल वागड़ी निवासी न्यू रेलवे स्टेशन के सामने कच्ची बस्ती बीड़ा पुलिस थाना गिरवा उदयपुर हाल निवासी फतेहपुर दोयम पुलिस थाना साकेत नगर ब्यावर को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में विजय सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना ब्यावर सिटी, हरनिवास, जुगल मीणा, हेतराम व सुभाष शामिल रहे।
