पेयजल समस्या को लेकर भीम आर्मी अध्यक्ष ने दी उग्र आंदोलन व चक्का जाम करने की चेतावनी

राजेश शर्मा धनोप। पेयजल समस्या को लेकर फुलियां कलां के रेगर बस्ती के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के नाम फुलियां कलां उपखण्ड कार्यालय पर ज्ञापन सोंपा। जिसमें बताया कि फुलिया कला गांव में लंबी अवधी से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। 1. रेगर मोहल्ला में नई पाइपलाइन बिछवाना और समय पर पानी की आपूर्ति करवाना। 2. चम्बल विभाग द्वारा जल कि समय पर आपूर्ति नहीं करवाने हेतु फुलियां ब्लांक के सभी अधिकारी समय पर जलापूर्ति करवावें। 3. चम्बल विभाग को बार-बार सूचना देने पर भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। फुलियां कलां की समस्त पानी की टंकियों को साफ-सफाई करवावें। उपरोक्त इन समस्त मांगो पर 24 जुन तक सात दिवस में कार्यवाही नही होती है तो हम उग्र आन्दोलन करेंगें। गोरतलब है कि चंबल विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते फुलियां कलां कस्बा के अनुसूचित जाति वर्ग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी के मौसम में हो रही पेयजल समस्या को लेकर पूर्व में भी उपखंड अधिकारी फुलिया कला के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अनुसूचित जनजाति वार्ड में पेयजल समस्या का समाधान नहीं होने पर मंगलवार को फिर डॉ० भीमराव अंबेडकर संस्था फुलियां कलां के बैनर तले भीम आर्मी अध्यक्ष लालाराम रावण के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापान में बताया कि लंबे समय से चल रही उपरोक्त पेयजल समस्या का समाधान सात दिवस में नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन के साथ चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय पूर्व सरपंच किशन गोदारा, रूपचंद, हेमराज, शिवराज आचार्य, पवन, लोकेश, खुशाल सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे।