सांगरिया में शिविर का हुआ आयोजन

सांगरिया में शिविर का हुआ आयोजन
X

राजेश शर्मा धनोप। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत गुरुवार को सांगरिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित हुआ। शिविर प्रभारी व फुलिया कला तहसीलदार अनिल चौधरी ने समस्याएं सुनी व दिशा निर्देश दिए।कैंप के माध्यम से जन कल्याणकारी योजना के बारे में अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया।साथ ही शिविर में कई जनकल्याणकारी कार्य हुए। नए जॉब कार्ड जारी किए, पेंशन सत्यापन, खाद्य सुरक्षा फार्म स्वीकृत किए, पट्टे जारी किए, स्वामित्व योजना संपूर्ण सत्यापन, रास्ता निवारण, नाम शुद्धिकरण, सीमा ज्ञान, पत्थर गड्डी, बंटवारा आदि कार्य हुए। टीवी के मरीज है उनकों निक्षय पोषण किट दिए गए। शिविर प्रभारी चौधरी सहित अधिकारीयों की सहभागिता में एक वृक्ष मां के नाम लगाया गया। इस दौरान शिविर में शिविर प्रभारी व फुलिया कलां तहसीलदार अनिल चौधरी, ग्राम पंचायत प्रशासक, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक सचिव, समाजसेवी घनश्याम सिंह राणावत, गिरदावर हरिराम माली, पटवारी, सहायक अभियंता सत्येंद्र सिंह, पीएचडी अधिकारी शिवराज, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी बीसीएमओ एसएन शर्मा, डॉ देवेंद्र शर्मा, सीएचएमओ राजेंद्र शर्मा, एएनएम आशा तेली, पूजा गुर्जर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ शिवेन्द्र बालोटिया, बिजेश व्यास, वन पाल महावीर माली, कृषि पर्यवेक्षक बृजेश कुमार मेघवंशी, ग्राम सेवक कैलाश माली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा ग्रामवासी मौजूद रहे।

Tags

Next Story