माली खेड़ा विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया।

माली खेड़ा विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया।
X

राजेश शर्मा धनोप। मंगलवार को रा.उ.प्रा.वि. मालीखेड़ा में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण तथा कक्षा-8 का विदाई समारोह आयोजित हुआ। विद्यालय के संस्था प्रधान आलोक प्रजापति ने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, सर्वाधिक उपस्थित तथा हेण्ड बॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जितेन्द्र राय उपाध्याय, पीईईओ प्रतिनिधी नरेन्द्र प्रजापत, एसएमसी अध्यक्ष कन्हैया लाल माली, अभिषेक कौशिक, शिवराज माली, सोहन कलाल, रामस्वरूप माली एवं अध्यापक हजारी लाल रेगर, महादेव कुम्हार, प्रदीप बैरागी, मुकेश कुमार स्वामी, मंजू सैनी, नीलू नायक, कैलाशी नायक, दीपक मेव आदि उपस्थित रहे।

Next Story