एनिकट में डूबने से बालक की मौत

धनोप राजेश शर्मा। प्रांहेडा़ में शनिवार को बकरियां चराने जंगल में गया कालु भील 15 वर्षीय पुत्र भंवर लाल भील बकरियां चराने के दौरान पास ही पर एनीकट में नहाने के लिए ऐनिकट में उतरा उस दौरान गहरे पानी डूबने से कालु की मौत हो गई। कालू परिवार का इकलोता चिराग पांच बहनों का इकलौता भाई था। प्रार्थी मृतक के पिता भंवरलाल भील ने थाने में रिपोर्ट दी कि मेरा पुत्र एनिकट के पानी गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। जिस पर केकड़ी पुलिस ने उक्त मामला दर्ज कर शव का राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादेड़ा में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सोंप दिया। थाना पुलिस के अनुसार शनिवार को घर से बकरिया चराने को लेकर कालू भील खवास के रास्ते स्थित जंगल की ओर लेकर गया। शाम को बकरियां तो घर पर आ गई परंतु मृतक कालु भील का घर पर वापस नहीं लौटने पर परिजनों सहित आसपास के पड़ोसियों ने जंगल में बालक की छानबीन करते हुए एनीकट के पानी के पास गए तो मृतक बालक की चप्पल तैरती हुई पानी में दिखी। जिस पर स्थानीय गोताखोरों ने बालक को एनिकट के पानी में उतर कर काफी तलाशी के बाद गहरे पानी से बालक की लाश को बाहर निकाला। प्रांहेडा सरपंच पति घीसालाल चंदेल ने केकड़ी सदर थाना पुलिस को सूचना पर एएसआई प्रभु लाल मीणा मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचकर एनिकट के पानी से निकलीं बालक की लाश का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादेड़ा पर पोस्टमार्टम कराकर मृतक बालक का शव परिजनों को सुर्पद किया। मृत बालक के पिता भंवरलाल की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी। ग्राम वासियों ने प्रशासन सहित विधायक शत्रुघ्न गौतम से मृतक बालक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आर्थिक सहायता राशि दिलाने की मांग की।