बच्चों ने गटकी दो बूंद जिंदगी की पोलियो की खुराक

फूलियाकलां राजेश शर्मा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान के तहत पल्स पोलियो बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाई गई। फूलियाकलां सीएचसी प्रभारी डॉ नितेश जाजोरिया ने बताया कि फूलियाकलां सीएचसी क्षेत्र में 2477 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर पूरे जोश के साथ शुरुआत की। सांगरिया सीएचसी प्रभारी डॉ. देवेंद्र शर्मा व सुपरवाइजर सुरेश जाट ने जानकारी दी कि सीएचसी सांगरिया क्षेत्र में 1439 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई तथा राज्यास पीएससी अधिकारी डॉ. चेनाराम कुमावत ने सूचना दी कि राज्यास सीएससी क्षेत्र में 11 बुथों पर 35 कर्मचारियों ने 1068 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। सीएचसी व पीएससी चिकित्सा क्षेत्र में चिकित्सालय, आंगनबाड़ी, मंदिर व मुख्य स्थानों पर टीमों द्वारा सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो की दवा पिलाई। वहीं कल से 2 दिन सोमवार-मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो की दवा बच्चों को पिलाई जाएगी। शाहपुरा बीसीएमओ एस. एन. शर्मा सहित उच्च अधिकारियों ने पोलियो बुथ सेंटरों का निरीक्षण किया।
